सबसे पहले एक सवाल? आप कितनी Sites Use करतें हैं, जो की User Name और Password मांगती हैं उनकी सेवाओं को प्रयोग करने से पहले?
आसानी से याद रहने वाले और कठिन Passwords बनाने के लिए मै एक तकनीक काम मे लाता हूँ जिसे मै कहता हूँ, " Master Password Technique For Better Passwords " .जो इस तरह की है.
1. एक Master Password बनाना शब्दों, अंको और special characters जैसे ~ @ # $ % ^ , इन तीनो की मदद से, कम से कम 8 अक्षरो का . 8 शब्दों का इसीलिए क्योकि कई Site कम से कम 8 शब्दों का Password मांगती हैं. और Special Character और अंक इसलिए क्योकिं कई Site इनकी भी मांग करती हैं जरुरी Password में.
अगर शब्दों में Capital और Small का Combination हो तो और बढियां है. इस तरह आपका Master Password Universal हो जाएगा, यानि कही भी काम आने योग्य.
और हाँ इसे कही भी प्रयोग नही करना. याद रखें कही भी नही.
2. फिर इस Master Password की मदद से Secondary Passwords या Task Specific Passwords बनाना. इसके लिए आप Master Password और task का Combination यानि मिश्रित रूप प्रयोग करतें है.
उदहारण के लिए, मान लीजिये की आपका Master Password है Vijay@19 और आपको Google अकाउंट के लिए Password बनाना है तो ये निम्न तरह का हो सकता है.
Vijay@19Google, GoogleVijay@19, Vijay@19+Google, Google+Vijay@19, Vijay@19-Google चाहें तो जैसा Combination बना लीजिये.
और अगर Gety नाम की Site का बनाना है तो ये होगा Vijay@19Gety, GetyVijay@19, Vijay@19+Gety और चाहें जो भी.
अब इससे आपको निम्न फायदें हो गए........
1. केवल एक ही चीज रखने की जरुरत यानि की Master Password.
2. चाहें जितनी भी site के लिए Password बनाईये बस site को देखतें ही याद आ जाएगा.
3. हरेक Site के लिए अलग अलग Password पर याद रखने में आसान.
4. एक जैसा Password ना होने पर एक Password के Crack हो जाने पर सबको खतरा नही.
पर एक चीज याद रखें. इस Master Password को एक निश्चित अन्तराल पर बद्लतें रहें. ये अन्तराल १ महीने का हो सकता है. पर किसी भी Password को ३ महीने से ज्यादा नही रखें.
इससे अगर Cracker Password तोड़ने की दूसरी विधि यानि Brute Force Techniques use करता है तो भी उसे ज्यादा फायदा नही होगा. क्योकि उसके पता लगाने तक आपका Password बदल गया होगा.
मैंने किसी Password Management Software का नाम इसीलिए नही लिया क्योकिं कई बार आपको अपने Computer के अलावा भी काम करना पड़ता है.
उस समय आपको Password याद रखने में दिक्कत हो जायेगी.
ये बिल्कुल उसी तरह की समस्या है जैसा आपको मोबाइल के साथ होती है यानि अगर नम्बर याद नही और साथ में आपका mobile भी नही तो किसी भी नम्बर को call करने में पसीना आना.