Gmail Labs में एक नई चीज का आगमन हुआ है, "Gmail Tasks". यानि अब Gmail को प्यार करने का एक और शानदार बहाना और हाँ हमेशा इसे आपके कंप्यूटर पर खुले रखने का भी.
मुझे ऐसे चीज की बहुत आवश्यकता थी जो की मुझे याद दिलाते रहे की अभी कौन सा काम ज्यादा जरुरी है. लेकिन फिर से एक नया software या ताम झाम पलने से डरता था. लेकिन Gmail जो की सबसे ज्यादा खुलने वाली साईट है मेरे Computer पर Mailing और chatting के लिए. इसी में Gmail Blog का Integration Feature सही में काफी मस्त है.
अब कम से कम Gmail खोलतें ही काम तो याद आ जाएगा की अभी करना क्या है.
तो चलिए पहले इसकी Short Review हो जायें.
जैसा की मैंने बताया की ये Gmail Labs में आया है इसीलिए सबसे पहले इसे Gmail Setting के अंदर जाकर Labs से activate करना होगा, इसके लिए आपको ये करना होगा.
तो ये तो था Gmail Tasks और प्रथम पर इसकी Review . कैसा लगा ये Features इसे use करने के बाद बताईयेगा.
No comments:
Post a Comment
Hi.........