Wednesday, January 14, 2009
Fun Time...
Copy and paste the below script in the address bar of your browser
=========================================
javascript:function Shw(n) {if (self.moveBy) {for (i = 35; i > 0; i--) {for (j = n; j > 0; j--) {self.moveBy(1,i);self.moveBy(i,0);self.moveBy(0,-i);self.moveBy(-i,0); } } }} Shw(6)
==========================================
Now press enter and see the magic... :-)
--------------------------------------
2 Star Wars
Wanna see Star Wars... !!
Just follow few simple steps:
* Click on Start menu.
* Now, click on Run
* Type: ----> telnet towel.blinkenlights.nl
* Click on "OK" or press Enter.
And Enjoy The Movie !!
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Wednesday, January 7, 2009
Gmail Tasks : अब शायद काम समय पर हों!!!
Gmail Labs में एक नई चीज का आगमन हुआ है, "Gmail Tasks". यानि अब Gmail को प्यार करने का एक और शानदार बहाना और हाँ हमेशा इसे आपके कंप्यूटर पर खुले रखने का भी.
मुझे ऐसे चीज की बहुत आवश्यकता थी जो की मुझे याद दिलाते रहे की अभी कौन सा काम ज्यादा जरुरी है. लेकिन फिर से एक नया software या ताम झाम पलने से डरता था. लेकिन Gmail जो की सबसे ज्यादा खुलने वाली साईट है मेरे Computer पर Mailing और chatting के लिए. इसी में Gmail Blog का Integration Feature सही में काफी मस्त है.
अब कम से कम Gmail खोलतें ही काम तो याद आ जाएगा की अभी करना क्या है.
तो चलिए पहले इसकी Short Review हो जायें.
जैसा की मैंने बताया की ये Gmail Labs में आया है इसीलिए सबसे पहले इसे Gmail Setting के अंदर जाकर Labs से activate करना होगा, इसके लिए आपको ये करना होगा.
तो ये तो था Gmail Tasks और प्रथम पर इसकी Review . कैसा लगा ये Features इसे use करने के बाद बताईयेगा.
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
अच्छे और कठिन Passwords बनाने का सरल तरीका!!!
सबसे पहले एक सवाल? आप कितनी Sites Use करतें हैं, जो की User Name और Password मांगती हैं उनकी सेवाओं को प्रयोग करने से पहले?
अगर आपको Internet की ज़रा सी भी आदत है तो ये संख्या काफ़ी हो सकती हैं. तब समस्या आती है इनके पासवर्ड को लेकर. अगर आपका पासवर्ड कठिन नही है तो कभी भी ये ग़लत आदमियों के द्वारा Crack किया जा सकता है जिससे क्या हानि हो सकी है उससे आप परिचित तो होंगे ही.
तो आज प्रथम पर Better Password Creation पर ही बात की जाएँ. मै आपको अपनी स्टाइल बताऊँगा जिससे शायद आप इस भयानक समस्या से थोड़ी निजात पा सकेंगे.
आसानी से याद रहने वाले और कठिन Passwords बनाने के लिए मै एक तकनीक काम मे लाता हूँ जिसे मै कहता हूँ, " Master Password Technique For Better Passwords " .जो इस तरह की है.
1. एक Master Password बनाना शब्दों, अंको और special characters जैसे ~ @ # $ % ^ , इन तीनो की मदद से, कम से कम 8 अक्षरो का . 8 शब्दों का इसीलिए क्योकि कई Site कम से कम 8 शब्दों का Password मांगती हैं. और Special Character और अंक इसलिए क्योकिं कई Site इनकी भी मांग करती हैं जरुरी Password में.
अगर शब्दों में Capital और Small का Combination हो तो और बढियां है. इस तरह आपका Master Password Universal हो जाएगा, यानि कही भी काम आने योग्य.
और हाँ इसे कही भी प्रयोग नही करना. याद रखें कही भी नही.
2. फिर इस Master Password की मदद से Secondary Passwords या Task Specific Passwords बनाना. इसके लिए आप Master Password और task का Combination यानि मिश्रित रूप प्रयोग करतें है.
उदहारण के लिए, मान लीजिये की आपका Master Password है Vijay@19 और आपको Google अकाउंट के लिए Password बनाना है तो ये निम्न तरह का हो सकता है.
Vijay@19Google, GoogleVijay@19, Vijay@19+Google, Google+Vijay@19, Vijay@19-Google चाहें तो जैसा Combination बना लीजिये.
और अगर Gety नाम की Site का बनाना है तो ये होगा Vijay@19Gety, GetyVijay@19, Vijay@19+Gety और चाहें जो भी.
अब इससे आपको निम्न फायदें हो गए........
1. केवल एक ही चीज रखने की जरुरत यानि की Master Password.
2. चाहें जितनी भी site के लिए Password बनाईये बस site को देखतें ही याद आ जाएगा.
3. हरेक Site के लिए अलग अलग Password पर याद रखने में आसान.
4. एक जैसा Password ना होने पर एक Password के Crack हो जाने पर सबको खतरा नही.
पर एक चीज याद रखें. इस Master Password को एक निश्चित अन्तराल पर बद्लतें रहें. ये अन्तराल १ महीने का हो सकता है. पर किसी भी Password को ३ महीने से ज्यादा नही रखें.
इससे अगर Cracker Password तोड़ने की दूसरी विधि यानि Brute Force Techniques use करता है तो भी उसे ज्यादा फायदा नही होगा. क्योकि उसके पता लगाने तक आपका Password बदल गया होगा.
मैंने किसी Password Management Software का नाम इसीलिए नही लिया क्योकिं कई बार आपको अपने Computer के अलावा भी काम करना पड़ता है.
उस समय आपको Password याद रखने में दिक्कत हो जायेगी.
ये बिल्कुल उसी तरह की समस्या है जैसा आपको मोबाइल के साथ होती है यानि अगर नम्बर याद नही और साथ में आपका mobile भी नही तो किसी भी नम्बर को call करने में पसीना आना.
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Payroll management System- An Intro:
Payroll Management Software empowers you to :
* Manage Employee Information Efficiently.
* Define the emoluments, deductions, leave, tax etc.
* Create his own Salary Structure and formulae .
* Generate Pay-Slip at the convenience of a mouse click.
* Generate and Manage the Payroll Processes according to the Salary Structure assigned to the employee.
* Generate all the Reports related to Branch, Department, employee, attendance/leave, payroll, Bonus etc.
* Manage your own Security.
P.S.: You can see this page in fuller details for related products and information very soon, on my website, for more details contact at vijaygoswami1507@gmail.com