Thursday, December 25, 2008
E-mail भेजें, साथ में सारे contact ID नहीं
आपके पास भी इसी तरह की ई-मेल आती होंगी, जिसमें किसी इनाम, दैवीय चमत्कार के कारण ई-मेल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फॉरवर्ड करने को कहा जाता है। ऐसी ही एक मेल की बानगी देखिए-
इस मेल के साथ मुझे 1000 से ज्यादा ई-मेल आईडी चस्पा मिले।
मतलब इन पतों पर यह मेल भेजी जा चुकी है और अब आगे जिसके पास भी यह मेल जाएगी, उसके पास ये पते आसानी से पहुंच जाएंगे। अब यदि यह मेल किसी स्पैमर यानी प्रचार वाली मेल भेजने वाली कंपनी के पास पहुंच गई तो इन सभी पतों पर स्पैम या जंक मेल आने लगेगी। तो दोस्तो, आप एहतियात बरतिए। जब भी कोई ग्रुप मेल भेजनी हो तो बस यह आसान सा तरीका अपनाइए। मेल भी एक बार में सब तक पहुंच जाएगी और पते भी गोपनीय रहेंगे।
तरीका है- To के आगे बॉक्स में अपना ही पता लिखिए। उसके बाद Add cc को छोड़ कर Add bcc पर क्लिक कीजिए।
अब इस बॉक्स में सभी पते (बीच में अल्पविराम {,}) के साथ भर दीजिए। कुछ इस तरह-
अब आप इस मेल को सेंड कर दीजिए। सभी के पास मेल पहुंचेगी और भेजने वाले और पाने वाले के रूप में केवल आपका ही ई-मेल पता प्रदर्शित होगा। यानी आपने न तो अपने साथियों को यह पता चलने दिया कि यह संदेश आप किस-किस को भेज रहे हैं और न ही आपने उनके पतों को किसी खतरे में डाला। मैं हमेशा ग्रुप मेल इसी तरह करता हूं (जब तक यह पेशेवर न हो और सभी को यह पता चलना जरूरी नहीं हो कि इसकी प्रति किसे भेजी गई), वादा है कि आपका पता किसी के पास नहीं जाएगा और न ही कोई अनचाही मेल आपके पास आएगी।
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Monday, December 22, 2008
Scrap all friends - Orkut Scrap multiple friends
The Multiscrap feature was developed by fyu.in to make it easier for you to scrap messages to your friends at orkut.
To load this feature all you have to do is to copy the code below by selecting it with your mouse and then pressing Ctrl+C or by right-clicking and selecting "Copy"।
Step 2: After pasting it there, press enter. A new page will load.
Step 3: Write your scrap in the space provided. Remember, you cannot send links of non-orkut websites. But links like http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=45755117, which are under orkut domain can be sent.
Step 4: Chose whether you want to send scrap to one friend, selected friends or all friends. To select multiple friends, use ctrl or shift button. [Caution: Do not send more than 250 scraps at the same time.]
Step 5: Start sending scraps by clicking on 'send scraps'. On the right side of the page, you can see how many scraps have been sent.
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Sunday, December 21, 2008
Gmail : एक अकाउंट के दो पते
ये दो आईडी हैं
yourname@gmail.com
yourname@googlemail.com
जी हां, ऊपर दिए गए दोनों पते आपके एक ही अकाउंट के हैं। और दोनों पर भेजी जाने वाली मेल सीधे ही आपके मेलबॉक्स तक पहुंचेगी। अब आप कहेंगे कि फिर दो अकाउंट होने के क्या फायदे? जी फायदे भी हैं, अभी बताते हैं।
इस नए ई-मेल आईडी का सबसे बड़ा फायदा है अनचाही मेल से छुटकारा। कई बार आपको उन लोगों को अपना मेल-पता देना होता है, जहां से आने वाली मेल को आप पसंद नहीं करते। जी हां, बात स्पैम की ही हो रही है। मान लीजिए आपको किसी वेबसाइट पर रजिस्टर करना है और वहां आपका मेल पता भरना जरूरी है। अगर आपने अपना पता दिया तो कई बार स्पैम या जंक मेल मिलने लगती हैं। तो ऐसे में आप वहां अपना yourname@googlemail.com पता दीजिए।
अब सवाल उठता है कि इस पते पर आने वाली मेल को अलग कैसे किया जाए, क्योंकि अभी तक तो आपको yourname@gmail.com और yourname@googlemail.com से मिलने वाली मेल एक ही जगह मिल रही हैं। इन्हें अलग करने का तरीका है फिल्टर का इस्तेमाल। सीखते हैं फिल्टर लगाने का तरीका-
1. जीमेल सैटिंग्स में जाने के बाद Filters पर क्लिक कीजिए।
2. Create a new filter पर क्लिक कीजिए
3. Has the words: के सामने मौजूद बॉक्स में yourname@googlemail.com पता भर दीजिए। शेष बॉक्स खाली छोड़िए।
4. Next Step पर क्लिक कीजिए।
5. Skip the Inbox (Archive it) विकल्प पर टिक लगाकर Create Filter पर क्लिक कीजिए।
अब आपका फिल्टर तैयार हो चुका है। अब आपके इनबॉक्स में yourname@gmail.com पते से आने वाली मेल तो दिखेगी, लेकिन yourname@googlemail.com पते से आने वाली नहीं। अगर आप yourname@googlemail.com से आने वाली मेल को देखना चाहते हैं तो All Mail पर क्लिक कीजिए।
मतलब स्पैम अब आपको नहीं दिखेगी और उनकी आड़ में आने वाली काम की मेल्स को जब चाहें देख सकते हैं।
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
How Do We Track An Unknown Email Sender?
दोस्तों आज की जो trick हैं वो बहुत ही मज़ेदार और लाभदायक भी हैं. मज़ेदार इसलिए हैं की आप इससे किसी भी व्यक्ति को उसके email id के जरिये track कर सकते हैं, और रही बात लाभदायक होने की तो जब आप किसी को भी track कर सकते हैं तो आप उन लोगो को भी track कर सकते हैं जो आपको आलतू-फालतू ईमेल भेज कर परेशान करते हैं.
तो शुरू करते हैं:-
Go to www.readnotify.com
register there...
Once registered . . . send a mail to ur victim by the email id u registered at readnotify.com
But before sending the mail just add ".readnotify.com" with the victims id.. for example
xxxxx@yahoo.com.readnotify.com
and then send it...
when ever victim opens it his all the info will be mailed to u.
which can b very useful for the hackers.
Note = U can also change the settings in www.readnotify.com
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
Saturday, December 20, 2008
How To Write Colourfull Scrap In Orkut ?
1) आप कोई स्क्रैप पोस्ट करने वाला आप्शन खोले.
2) अब आप अपना मैसेज scrap वाले field में लिखे, और धयान रहे की submit वाले बटन पर क्लिक करने से पहले नीचे दिए गए कोड को अपने address bar में पेस्ट करके इंटर दबाये.
javascript:cor=new Array('aqua','blue','fuchsia','gold','gray','green','lime','maroon','navy','olive','orange','pink','purple','red','silver','teal','violet', 'yellow' );var z=0;txt=document.getElementsByTagName('textarea')[0];txt.value=txt.value.replace(/(.)/gi,"§$1");txt.value=txt.value.replace(/\§ /gi," ");for(y=0;y
3) जब आप उप्पर दिए गए कोड को address bar में पेस्ट कर के इंटर करने के बाद, अपने scrap पोस्ट करने के बाद ही सुब्मित वाले बटन पर क्लिक करे.
और लीजिये आपका रंग बिरंगा scrap तैयार हैं.
आपका क्या कहना है??
2 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
How to use your Gmail account as a personal file server ?
आपको इसके लिए कोई पैसा नही खर्च करना हैं बस आपको एक software को अपने कंप्यूटर में install करना होगा.
जिसका लिंक नीचे दिया हुआ हैं।
http://www.viksoe.dk/code/gmail.htm
जब आपका Gmail Drive इंस्टाल हो जाए
तो आपको अपनी जीमेल की ID से उसमें Log In होना होगा ताकि आप अपना फ्री स्पेस को इस्तेमाल कर सके.
नीचे दिए गए चित्रों में देखे.
एक बार जब आप अपने gmail drive इंस्टाल हो जाए तो बस जो फाइल आपको इसमे रखनी हैं उसे इसमे Copy / Paste कर दे.
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Tuesday, December 16, 2008
क्या आप start menu का शब्द या text बदलना चाहते हैं
चरण १:
अ-Run "Resource Hacker" and open the file "%windir%\Explorer.exe".
ब - You see a Tree of all Resources in this file, expand the "String Table"
स - Find the "start" and replace it with your own text. then press the [Compile Script] button.
ड- Save "Explorer.exe" as "MyStart.exe" DONT save it as Explorer.exe, do "save as.." and give it a new name.
त - बाहर निकल जे "Resource Hacker" वाले प्रोग्राम से.
चरण २:
अ- Click on the [Start] button and choose the "Run..." item from the start menu. (Or use the shortcut key WinKey+R)
ब - Type "RegEdit" in the Run "Dialog Box". And then press the [Ok] buton to run the "Registry Editor" program.
स - Go to: "HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\WindowsNT\CurrentVersion\Winlogon" and find the "Shell" property.
ड - Replace value of the "Shell" property to "MyStart.exe".
त - Quit "Registry Editor".
म- Restart your system.
आपका क्या कहना है??
3 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
कैसे डराए अपने दोस्तो को
You can use this trick to scare your friends or to make something useful, like reminders you put in Windows Start-up.
दोस्तो मैं जो आपको आज एक trick बताने जा रहा हूँ वो थोडी डरावनी और थोडी मज़ेदार भी हैं इस trick का इस्तेमाल आप कई प्रकार से कर सकते हैं. इसे आप किसी को डराने के लिए भी और अपने महत्वपूर्ण कार्यो को याद रखने के लिए भी कर सकते हो.
अगर आपको अपने किसी दोस्त को डराना हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढे. और यदि किसी कार्य को करने के लिए अपने कंप्यूटर में एक reminder लगाना हैं जो कंप्यूटर के start होने पर एक messege आपको दिखाए तो आप इसे statup वाले फोल्डर में डाल दे.
तो चलिए शुरू करते हैं कैसे बनाये एक डरावना संदेश या Fake Virus.
यहाँ कुछ साधारण से चरण दिए गए हैं एक pop-up बनाने के.
१). सबसे पहले आप अपना notepad खोले. और नीचे दिया गया संदेश टाइप करे.
text1=msgbox("अपना संदेश यहाँ लिखे",52,"अपना टाइटल यहाँ डाले")
अपना एक डरावना संदेश बनाये.
आप चाहे तो कई pop-up संदेश लिख सकते हैं और आप जितनी बार संदेश लिखेंगे उतनी बार ये pop-up संदेश आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर आएगा.
२). अब आप अपने notepad को save करे और save करते वक्त इसका नाम popup.vbs ही लिखे और इसे 'Save as Type' to 'All Files' वाले ओप्शन में ही save करे.
३). आप नीचे दिए गए संदेशो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:-
text1=msgbox("Virus Detected",52,"Warning: VIRUS")
text2=msgbox("Virus is installing on your system",52,"Installing...")
text3=msgbox("Virus is installing on your system",52,"Installing...")
४). और जब एक बार आप अपने notepad को save कर लेंगे, तब आपको कुछ ऐसा संदेश दिखाई देगा, जैसा की नीचे दिया गया हैं :-
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
कैसे बनाये एक Shutdown का Icon..
अपने Desktop पर Right Click करे...
और Shortcut वाले Option को चुने....
फिर Text Bar में अपने Icon का नाम लिखे....
और नाम लिखने के बाद Next पर Click करे
और Finish पर Click करे.
सब कुछ हो जाने के बाद अपने Desktop पर जाए.
वहाँ पर आपका Icon बन चूका होगा और अब उस
Icon पर Right Click करे और उसकी Property
में जाए.......................................................................
और वहाँ पर अपने मन के मुताबिक Icon
चुने और आपका Icon अब तैयार हैं........
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Saturday, December 6, 2008
How To Invisible A Folder?
दोस्तों आज की Trick बहुत ही मज़ेदार हैं....आप इस Trick से अपने pc में से किसी भी फोल्डर को Hide करे बगैर गायब कर सकते हैं ताकि कोई आपके पीसी में छेड़-छाड़ न कर सके....
फिर जब आप फोल्डर बना ले तो उस फोल्डर का Rename करे
और उसे Rename करते वक्त अपने keyboard से Alt+255 या Alt+0160 दबाये।
तब वो फोल्डर बिना नाम का बनेगा|
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
How To Enable "Folder Option" ?
दोस्तों आज जो ट्रिक मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आपको बहुत ही फायदा होगा क्योंकि
कई बार हमारे पीसी में वायरस की वजह से folder option गायब हो जाता हैं. जिससे आपको
बहुत दिक्कत आती हैं, जैसे की किसी फाइल या फोल्डर को छिपाना, या किसी फाइल की
extention बदलना इत्यादि.
ये तो बात हुई folder option के गायब होने के नुकसान. अब बात करते ही की इसे वापस कैसे लाये.
सबसे पहले आप अपने पीसी के winkey+R दबाये.
फिर उसमें "gpedit.msc" टाइप करे.
फिर नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे.
Now goto User Configuration > Administrative templates > Windows Component > Windows Explorer.
Click on Windows Explorer you will find the 3rd option on the right side of screen "Removes the Folder Option menu item from the Tools menu"
अब आप चेक करे की क्या configured disable हैं अगर हैं तो उसपे
right click करके उसे eneble करले.
बस आपका काम हो गया और एक बार अपने पीसी को restart जरूर कर ले.
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Some Window Xp Cool Fact...
दोस्तों आज जो ट्रिक मैं आपको बताने जा रहा हूँ, वो हैं Windo Xp के बारे में....और जो बहुत ही मज़ेदार हैं...
शायद आप भी अपने दोस्तों को थोड़ा चक्कर में डाल सके इस ट्रिक के जरिये....
ट्रिक #1
कोई भी अपने कंप्यूटर में कही भी इन नीचे दिए गए नामो के फोल्डर नही बना सकता :--
CON, PRN, NUL, AUX, COM1, COM2, COM3, COM4, COM5, COM6, COM7, COM8, COM9, LPT1, LPT2, LPT3, LPT4, LPT5, LPT6, LPT7, LPT8 and LPT9
क्यों हैं न मज़ेदार.....
ट्रिक #2
आप अपने Ms Word में नीचे दिए गए वर्ड को टाइप करके इंटर दबाये...
=rand(200,99)
फिर देखिये जादू....
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
How To Remove Shortcut Arrows from Desktop Icon?
दोस्तों आज की जो trick हैं वो बहुत ही मज़ेदार trick हैं, और इस trick के जरिये आप किसी भी Shortcut Icon से उसपे से shortcut वाला निशान हटा सकते हैं.......... तो शुरू करते हैं :----
1) सबसे पहले आप start menu पे जाए और Run पे क्लिक करके वह पे "Regedit" टाइप करके इंटर दबाये..जिससे आप Registory Editor में पहुँच जाएंगे.
2) अब आप नीचे दिए गए path पे जाए...
HKEY_CLASSES_ROOT -- > lnkfile
3) जब आप lnkfile पर क्लिक करेंगे तो आप को वह पे IsShortcut नाम की एक फाइल मिलेगी जिसे आप Delete करदे.
और अपना पीसी या कंप्यूटर Reboot या रिस्टार्ट करे.
लीजिये तैयार है एक ऐसा शार्टकट आइकन जिसपे शार्टकट का निशान मौजूद नही हैं.
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
How To Lock a Folder Using Notepad ?
लेकिन ये बहुत ही आसान हैं और बहुत ही मददगार trick हैं, इससे मुझे तो बहुत ही फायदा हुआ हैं शायद आपको भी हो जाए........
तो शुरू करते हैं________
सबसे पहले तो आप एक फोल्डर बनाये किसी भी drive में___
उदहारण के लिए :- आपने एक फोल्डर अपने "E" Drive में "tips" के नाम से बनाया जिसका Path नीचे दिया गया हैं,
E:\tips
अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :-
1) सबसे पहले आप अपना notepad खोले और उसमें
ren tips tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}
ऊपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे.
2) और अपने जिस drive में "tips" नाम का फोल्डर बनाया था उसी drive में आप अपनी इस notepad को "loc.bat" के नाम से save करे.
3) अब आप एक और notepad खोले और उसमें नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे :-
ren tips.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} tips
4) और एक बार फिर उसी drive में इसे "key.bat" के नाम से save करे, जिस drive में आपने "tips" नाम का फोल्डर बनाया था.
लीजिये आपका काम हो गया, अब जो "फाइल" या "फोल्डर" या कोई और चीज जो आप दुसरो से छिपाना चाहते हैं उसे "tips" नाम वाले फोल्डर में डाल दे. और इसे lock करने के लिए "loc" वाले आइकन पे क्लिक कर दे. और अगर दुबारा इसे unlock करने के लिए "key" वाले आइकन पे क्लिक कर दे.
और आप किसी भी नाम से फोल्डर बना सकते हैं "tips" तो समझाने के लिए इस्तेमाल किया था.
उम्मीद हैं आपको ये trick पसंद आई होगी.
जरूरी जानकारी ( इस trick से फोल्डर lock नही होता बल्कि जब आप "lock" वाले आइकन पे क्लिक करते हो तो उससे वो फोल्डर आपके PC की एक Option वाला एक शार्टकट बन जाता हैं और "Key" वाले आइकन पे क्लिक करने से फिर आपका फोल्डर सामान्य हो जाता हैं.)
आपका क्या कहना है??
सबसे पहली टिप्पणी आप दें!
Payroll management System- An Intro:
Payroll Management Software empowers you to :
* Manage Employee Information Efficiently.
* Define the emoluments, deductions, leave, tax etc.
* Create his own Salary Structure and formulae .
* Generate Pay-Slip at the convenience of a mouse click.
* Generate and Manage the Payroll Processes according to the Salary Structure assigned to the employee.
* Generate all the Reports related to Branch, Department, employee, attendance/leave, payroll, Bonus etc.
* Manage your own Security.
P.S.: You can see this page in fuller details for related products and information very soon, on my website, for more details contact at vijaygoswami1507@gmail.com